विजयवाड़ा : कलेक्टर दिल्ली राव जी स्थानीय के बी एन कलशाला के पुस्तकालय में आयोजित 56 वां ग्रंथालय पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए छात्रों को संबोधित किया है की "बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं" दिए|
उपलब्ध ई-पुस्तकें, ऑडिओ पुस्तकें(पॉडकास्ट) आदि देख कर प्रसन्न हुए| नवंबर 20 तारीख तक पखवाड़ा और पुस्तक प्रदर्शन का आयोजन किया गया है|
पुस्तक मेला : विजयवाड़ा शहर में पुस्तक मेला शुरू हुआ है| सुबह 9 बजे से शाम 8 बजे तक मेले में दुकान खुले रहेंगे और शाम 6 बजे के बाद से अतिथि / साहित्यकारों के भाषण होंगे|
0 टिप्पणियाँ
हम आपकी फीडबैक की महत्वाकांक्षा को समझते हैं और इस पर ध्यान देंगे।