प्रसाद वि पोतलूरी सिधधार्थ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी(स्वायत्त), विजयवाड़ा, कलशाला के प्रधानाध्यापक डॉ शिवाजी बाबू कोंडापल्ली जी ने 10.11.2023 शुक्रवार के दिन कलशाला में आयोजित सत्रारम्भ कार्यक्रम में भाषण देते हुए छात्रों से विदयार्थी दशा से ही अनुभवों के द्वारा नेतृत्व के गुणों को विकास करते हुए आने वाले पीड़ियों को अच्छा मार्गदर्शन करने का विचार व्यक्त किया है| इसके बाद छात्र-छात्राएं आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिए हैं|

0 टिप्पणियाँ
हम आपकी फीडबैक की महत्वाकांक्षा को समझते हैं और इस पर ध्यान देंगे।