विजयवाड़ा : श्री दुर्गा मलेश्वर सिधधार्थ महिला कलशाला में आयोजित तीन दिन का वर्कशॉप में क्सिऑन क्लीनिकल संस्था के निदेशक मुख्य अतिथि करिश्मा रामपल्ली जी ने बताया है की क्लीनिकल शोध का भविष्य सुनहरा होगा|
छात्रों को प्रतियोगिताएं आयोजित करके प्रमाणपत्र प्रदान किए हैं और छात्रों को बताया है कि अंतर्राष्ट्रीय स्थार पर कई अवकाश उपलब्द है|
कलशाला के निदेशक टी विजयलक्ष्मी और प्रधानाध्यापिका एन कल्पना ने बताए है की बीमारियों की अध्ययन करने के लिए नये शोध करना बहुत जरूरी है इसी से नये - नये बीमारियों को इलाज करने की दवाईयो की खोज रहेगी|
0 टिप्पणियाँ
हम आपकी फीडबैक की महत्वाकांक्षा को समझते हैं और इस पर ध्यान देंगे।